धौलपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो को देखकर लोग हैरान है। यह वीडियो बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा क्षेत्र का है। वीडियो में एक बाइक पर परिवार के 7 लोग सवार हैं। पुलिस ने इतने लोगों को एक साथ बाइक में बैठकर जाते देखा तो वह हैरान रह गई। उन्होंने बाइक सवार को रोका और बाइक का चालान काटरकर उसे जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार सरमथुरा में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक बाइक सवार को रोका, वह मोटरसाइकिल पर छह लोगों को बैठाकर कहीं जा रहा था। एसएचओ देवेंद्र शर्मा ने बाइक सवार से पूछा कि यह क्या कर रहे हो? तो उसने कहा कि हम एक ही परिवार के हैं। बाइक सवार के इस जवाब पर एसएचओ नाराज हो गए। उन्होंने बाइक सवार को वैरी गुड बोलते हुए जमकर फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने उससे बाइक के कागज दिखाने के लिए कहा तो वह भी उसके पास नहीं थे।
एसएचओ ने बाइक सवार को नीचे उतरने के लिए बोला और कहा कि ना तो तुम्हारे पास बाइक के कागज हैं ना ही तुमने हेलमेट पहना है और सात लोग बाइक पर बैठकर आराम से जा रहे हो। इतनी बड़ी लापरवाही कर रहे हो। इसके बाद उन्होंने बाइक का चालान काटकर उसे जब्त कर लिया और सभी लोगों को टैम्पो के जरिए उनकी मंजिल तक भिजवाया।
एसएचओ ने बताया कि शहर में यातायात नियमों का पालन कराने और सड़क हादसे रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सरमथुरा इलाके में शुक्रवार को पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान छह लोग बैठाकर ले जा रहे बाइक सवार को रोककर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा भी अन्य 16 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।